Posts

Showing posts from September, 2024

कोसी नदी में बाढ़ लाइव अपडेटकोसी नदी में बाढ़ लाइव अपडेट

  Bihar: गंडक और कोसी बराज छोड़ेगा अबतक का रिकॉर्ड पानी, बिहार के इन जिलों में तबाही के मिले संकेत… Bihar Flood: नेपाल की बारिश से बिहार में तबाही मच सकती है. कोसी और गंडक बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़े जाने की संभावना है. इन जिलों को अलर्ट किया गया है... Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट बीते दिनों गहरा गया. इस बीच नेपाल में हो रही भारी बारिश ने बिहार की समस्या और बढ़ा दी है. कोसी बराज पर रात 12 बजे 01 लाख 54 हजार 015 क्यूसेक पानी बढते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं बराज के 19 फाटक शुक्रवार की आधी रात को खोल दिए गए हैं. आगामी 48 घंटों के दौरान नेपाल प्रभाग से निकलने वाली गंडक, कोशी, महानंदा आदि नदियों में अप्रत्याशित जलश्राव प्रवाहित होने की संभावना जतायी गयी है. बिहार में सुपौल समेत कई जिलों को अलर्ट किया गया है. अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. कोसी बराज के 19 फाटक खोले गए नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सुपौल में कोशी नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. शाम 06 बजे कोसी नदी का जलस्राव कोसी बराज पर एक लाख 20 हजार 290 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि ब